नई दिल्ली : उन्नीस वर्षीय मीनाक्षी के अभिभावकों ने आज आरोपियों को फांसी देने की मांग की जिसकी राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज परिवार को पांच लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
मृतक लड़की की मां उषा ने कहा, ‘‘पांच लाख रूपये का मुआवजा मेरी पुत्री को वापस नहीं ला सकता। मैं न्याय चाहती हूं। उन्हें फांसी होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने हमसे कहा कि चिंता नहीं करेंे क्योंकि वह हमारे साथ हैं और हमें न्याय मिलेगा। उन्होंने हमें पांच लाख रूपये मुआवजे का आश्वासन दिया है।’’ मृतक के मां...पिता सहित उसके परिवार ने मांग की कि उन्हें न्याय के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं और उनके लिए न्याय यह होगा कि उन आरोपियों को ‘‘फांसी’’ हो जिन्होंने उनकी पुत्री की हत्या की। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी उनकी पुत्री पर ‘‘अपशब्द और अश्लील टिप्पणियां’’ करते थे। मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया था लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें हमारी शिकायत पर एक बार कमला मार्केट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके बाद उन्होंने अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया और वे अपशब्द कहते थे।