अहमदाबाद: पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोयबा फिर से 26/11 की तरह का आतंकी हमला करने की फिराक में है। गुजरात सरकार को सूचना मिली है कि लश्कर-ए-तोयबा इस हमले को सितम्बर या अक्तूबर महीने में किसी सार्वजनिक स्थान पर गुजरात या मुम्बई में करने की साजिश रच रहा है।
गुजरात में अक्तूबर में 300 से ज्यादा स्थानीय निकायों के चुनाव भी होने वाले हैं। गृह मंत्रालय को राज्य की इंटैलीजैंस ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हीं चुनावों के बीच यह आतंकी हमला हो सकता है। इंटैलीजैंस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार भी आतंकी या तो कराची से समुद्रीय मार्ग या फिर जम्मू-कश्मीर बॉर्डर से प्रवेश कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस हमले में या तो किसी रेलवे स्टेशन या किसी होटल को निशाना बनाया जा सकता है।