मुंबई: जस्टिस लोढा समिति के ऐतिहासिक फैसले के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2016 में होने वाले नौंवे संस्करण में बीसीसीआई दो नई टीमें लाएगी या 6 टीमें उतारेगी या फिर अपनी दो टीमें निकालेगा, इन विकल्पों के साथ आईपीएल संचालन परिषद की बैठक रविवार को यहां क्रिकेट सेंटर में होगी। 
 
जस्टिस लोढा समिति ने पिछले मंगलवार को आईपीएल 6 भ्रष्टाचार मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आईपीएल की 2 टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को दो साल के लिए टूर्नामेंट से निलंबित कर दिया था और इसके मालिकों गुरूनाथ मेयप्पन तथा राज कुंद्रा को क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था।   
 
इस फैसले के अगले दिन बीसीसीआई ने चैंपियंस लीग ट्वंटी 20 टूर्नामेंट को बंद करने की घोषणा कर दी जिसमें आईपीएल की शीर्ष तीन टीमें हिस्सा लिया करती थी। बीसीसीआई और आईपीएल के सामने अब विकल्पों का धर्मसंकट खड़ा हो गया है और उसे अगले साल के आईपीएल के लिए अभी से नया रास्ता तलाशना है।  
 
मंगलवार को आए जस्टिस लोढा समिति के फैसले के बाद बीसीसीआई के तमाम आला अधिकारी और कानूनी टीम लंबी चर्चा कर चुके होंगे कि उन्हें कौन सा रोड मैप ढूंढना है। क्या आईपीएल 2 नई टीमें लाएगी, 6 टीमों के साथ अगले 2 आईपीएल खेलेगी या फिर बीसीसीआई निलंबन खत्म होने तक अपनी 2 टीमें उतारेगी। इसके साथ ही इस बात पर भी फैसला होना है कि चेन्नई और राजस्थान टीमों के खिलाड़ियों का क्या होगा।