श्रीनगर: कश्मीर घाटी में बालटाल और पहलगाम मार्गों पर शुक्रवार को फिर बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई। बाद में देर शाम यात्रा फिर बहाल कर दी गई।

अब तक श्रीनगर-लेह मार्ग पर कुलेन गांव में 3 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं अनंतनाग जिले के पहलगाम मार्ग पर पंजतरणी क्षेत्र में बादल फटने से एक कुली की मौत हो गई।
 
बादल फटने के बाद भू-स्खलन के चलते श्रीनगर-लेह मार्ग बंद कर दिया गया। वहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बादल फटने की खबर है जिससे चार धाम क्षेत्र में भी सड़क मार्ग बाधित हो गया है। उधर हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भी 4 जगह बादल फटने का समाचार मिला है, जिसमें 3 लोग बह गए।