नई दिल्ली: एक टैलीविजन चैनल को दिए खास इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली पुलिस के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द इस्तेमाल करने पर विवाद खड़ा हो गया है।

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बी.एस. बस्सी ने इस बयान पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा है तो यह अपमानजनक है। उन्हें संगठन का सम्मान करना चाहिए। केजरीवाल ने इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली पुलिस का ठुल्ला अगर किसी रेहड़ी वाले से पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ केस न हो, यह मंजूर नहीं है।