नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि अपनी विदेश यात्राओं के दौरान उन्होंने ‘सकारात्मक छाप’ छोड़ी और जिस भी देश में वह गए वहां उन्होंने ‘सही काम’ किया।  संप्र्रग सरकार में विदेश राज्य मंत्री रहे थरूर ने कहा कि हालांकि संप्रग सरकार द्वारा बनाई गई विदेश नीति में मोदी ने कोई बदलाव नहीं किया है।  थरूर ने कहा, ‘‘श्रीमान मोदी ने कूटनीति में व्यक्तिगत उर्जा लगाई है और पिछले एक साल में उन्होंने 24 देशों की यात्रा की है।
 
 एक तरह से उन्होंने ठीक ही किया। जिस भी देश में वह गए वहां एक सकारात्मक पहचान छोड़ी और मेरा मानना है कि इसे मान्यता मिलनी चाहिए।’’  थरूर ने कहा, ‘‘उनके एक और कदम को मान्यता दी जानी चाहिए और वह यह कि उन्होंने कुछ एेसा किया है जिसके लिए मैं भारत की पिछली सरकारों की आलोचना करता रहा हूं। हमने अपनी ‘सॉफ्ट पॉवर’ (गैर सैन्य शक्ति) को यूंही ले लिया था और उसका लाभ नहीं उठाया था।’’  इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हवाला दिया।  थरूर ने यह बातें यहां जाने माने विद्वान सी. राजमोहन की किताब ‘मोदीज वल्र्ड, एक्सपेंडिंग इंडियाज स्फीयर ऑफ इंम्लूएंस’ के विमोचन के मौके पर आयोजित दोपहर के भोज पर कहीं।