जयपुर/जम्मूः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जता दिया है कि मंगलवार से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र हंगामे वाला रहने वाला है।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को जम्मू में कहा, 'परसों से जोरदार मुकाबला होगा.' उनका संकेत संसद के मानसून सत्र की तरफ था. उधर राहुल गांधी ने राजस्थान में कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल गरीब विरोधी है और कांग्रेस इसे संसद में किसी भी सूरत में पारित नहीं होने देगी।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को जम्मू में गिरधारी लाल डोगरा के जन्म शताब्दी समारोह में बोल रहे थे। गिरधारी लाल डोगरा राज्य के प्रमुख नेता और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के ससुर थे. मोदी ने परिवारवाद की राजनीति पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने रॉबर्ट वाड्रा का बिना नाम लिए कहा कि किस तरह कुछ दामादों के कारण उनके परिवार वालों पर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि किसान छह महीने में उनके 56 इंच के सीने को 5.6 इंच के सीने में बदल कर रख देंगे और एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार को भी ललित मोदी सरकार कह कर उस पर तंज कसा। राहुल गांधी ने ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर वसुंधरा राजे सरकार को भी निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार को पूर्व आईपीएल बॉस लंदन से रिमोट से चला रहे हैं।