मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने ‘बजरंगी भाईजान’ के रिलीज की पूर्व संध्या पर इच्छा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ, दोनों को यह फिल्म देखनी चाहिए जिसमें भारत-पाक से जुड़ी कहानी है।

सलमान (49) फिल्म में एक गूंगी-बहरी लड़की की मदद करते हैं और उसे तमाम दुष्वारियां झेलकर पाकिस्तान में उसके घर पहुंचाते हैं। उनका कहना है कि बच्चों के प्रति प्यार सरहदों से परे है। सलमान ने ट्विटर पर लिखा, अच्छा लगेगा, यदि भारत-पाक के नेता ‘बजरंगी भाईजान’ देखें क्योंकि बच्चों के लिए प्यार सभी सरहदों से ऊपर है। सलमान मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उनके शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और उन्होंने उनके स्वच्छ भारत अभियान परियोजना का भी समर्थन किया था।

‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान के अतिरिक्त करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बाल अभिनेता हर्षाली मल्होत्रा हैं।