नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से फिल्म और टेलीविजन देखना महंगा होने वाला है क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मनोरंजन कर बढ़ाने को लेकर एक अधिसूचना जारी की है।
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया द्वारा पिछले महीने विधानसभा में मनोरंजन कर 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा था और सरकार ने अब अपने फैसले को अधिसूचित किया है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली के सिनेमाघरों में फिल्म देखना 20 जुलाई से महंगा होगा क्योंकि सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।’ इसके अलावा, केबल और डीटीएच सेवाओं के जरिये टेलीविजन देखना भी महंगा होगा क्योंकि इन सेवाओं पर मनोरंजन कर बढ़ाने के फैसले को भी आप सरकार ने अधिसूचित किया है।
अधिकारी ने कहा कि सरकार अगले सप्ताह विलासिता कर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के फैसले को भी अधिसूचित कर सकती है।
दिल्ली में मनोरंजन कर की मार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय