वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया उपकरण इजाद किया गया है जिसे आप अपने घरों में रख सकते हैं और वह स्थानीय क्षेत्र में भूकंप या सुनामी आने पर आपको आगाह कर सकता है।
ब्रिंको पांच, दस यहां तक कि 30 सेकेण्ड पहले आपको भूकंप की चेतावनी दे सकता है। इस उपकरण से सुनामी की चेतावनी कई घंटे पहले मिल जाती है। भूकंप के पहले झटके की शुरुआत में ही ब्रिंको एक चेतावनी दे पाने में सक्षम है। पहले झटके के आधार पर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि दूसरा हल्का झटका कब आयेगा और इसके आधार पर चेतावनी मिल सकती है।
अगर एकदम हल्के झटके का पता लगेगा तो एक पीली बत्ती जलेगी और ध्वनि संदेश मिलेगा ‘..सेकेण्ड में हल्के झटके की संभावना है। किसी तरह की क्षति की संभावना नहीं है।’ इसी तरह खतरनाक झटके के वक्त लाल बत्ती जलेगी और ध्वनि संदेश में खुद को बचाने या तुरंत बाहर जाने के लिए कहा जायेगा।
‘गिजमैग’ की रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ जुड़ा हुआ मोबाइल एप्प घर से बाहर होने की स्थिति में प्रयोगकर्ताओं को भूकंप की चेतावनी देगा। अगले साल जुलाई में इसकी बिक्री शुरू होने की संभावना है।