नई दिल्लीः बाजार में तेजी का सिलसिला आज भी जारी है। शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। सैंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश देखने को मिल रहा है।
सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 13750 के करीब पहुंच गया है। वहीं बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 11700 के ऊपर पहुंच गया है।
आईटी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. के आईटी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8-0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि बैंकिंग और मेटल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 19130 के नीचे आ गया है।
फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 93 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 28539 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 8628 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान टेक महिंद्रा, सन फार्मा, ल्यूपिन, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, विप्रो, हीरो मोटो और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 2-0.7 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि एसीसी, यस बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 1.3-0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में पुंज लॉयड, सीसीएल इंटरनेशनल, प्रिज्म सीमेंट, जेके टायर और ईएनआईएल सबसे ज्यादा 10.9-4 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में गुजरात नैचुरल रिसोर्सेज, डेल्टा कॉर्प, सुप्राजित इंजीनियरिंग, जेएमटी ऑटो और जेंसार टेक सबसे ज्यादा 16.5-5 फीसदी तक बढ़े हैं।
सैंसेक्स-निफ्टी 0.25% मजबूत
आपके विचार
पाठको की राय