जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच शुक्रवार को जम्मू जाएंगे। वह आज पूर्व वित्त मंत्री व सांसद रहे पंडित गिरधारी लाल डोगरा की जन्मशती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ईद से ठीक पहले मोदी के इस दौरे पर अलगाववादियों की भी नजर है। ऐसे में पीएम के दौरे की सुरक्षा को लेकर शहर की किलेबंदी की गई है। तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब जम्मू के हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
मोदी की जम्मू यात्रा को देखते हुए यहां शहर के भीतर और आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीमा से हो रही घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए भी सुरक्षा प्रबंध व्यापक किया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टीम जम्मू पहुंच चुकी है और उसने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल की बारीकी से जांच की। प्रधानमंत्री यहां सभा को संबोधित करने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू आ रहे हैं।
कार्यक्रम जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह सभागार में आयोजित होना है। इसके लिए पूरे विश्वविद्यालय को सील कर दिया गया है। किसी भी वाहन को जम्मू विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है और प्रवेश करने वाले सभी लोगों की पूरी तलाशी ली जा रही है। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) राजीव पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तयशुदा जम्मू यात्रा से पहले विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों की अच्छे से जांच की गयी है और समुचित संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने कार्यक्रम स्थल के आसपास के सभी क्षेत्रों का ख्याल रखा है, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र की जांच की है तथा कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के उंचे भवनों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले लोगों की पूरी तलाशी की जाएगी और वैध पहचानपत्र के बगैर किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के रास्ते में त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं। पांडेय ने कहा कि अतिरिक्त चेक प्वाइंट बनाए गए हैं और किसी भी राष्ट्र-विरोधी तत्व की कुटिल चालों को विफल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।