वाराणसी । वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट शारजाह से आए एक यात्री के पास से दो किलो सोना पकड़ा गया है। पकड़े गए युवक ने पैंट में बनी अलग तरह की जेबों में सोने को काले टेप के अंदर छिपाकर रखा था। कस्टम विभाग की टीम उससे पूछताछ में जुटी है। सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से यात्री शारजाह से बाबतपुर पहुंचा था। कस्टम अधिकारियों को जांच के दौरान संदेह हुआ तो उसे रोक लिया गया। पूछताछ शुरू हुई तो यात्री ने अपना नाम अब्दुल रहमान अंसारी पुत्र हाफिज मिया निवासी दहवा पोस्ट तैालाहा जिला पश्चिम चंपारण बिहार बताया। यात्री के बताया कि दो माह पहले नौकरी के लिये शारजाह गया था। उसकी गहनता से जांच के दौरान दो किलो सोना बरामद किया गया। वैल्यूर ने जांच करने पर सोने की शुद्धता 99.90 पाई गई। इसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। बरामद सोने पर एआरजी 10 यूएई 10 टोटल मार्का लगाया गया था। इसे काले रंग के टेप के नीचे छिपाने के बाद पैंट में बनी विशेष जेबों में रखा गया था। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के बाद यात्री को विशेष मुख्य न्यायधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।
पैंट की विशेष जेब में छिपाया था दो किलो सोना, वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
आपके विचार
पाठको की राय