लखनऊ । उप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र में बने और अभी छह दिन पूर्व जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था उसी एक्सप्रेसवे का एक और वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
बारिश से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में आई दरार का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा कि ‘‘ये हैं भाजपा के तथाकथित नवीनतम विकास के नवीनतम खंडहर! बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ये जो दरार है दरअसल ये भाजपा का भ्रष्टाचार है। जनता को नफरत की राजनीति में झोंक कर विकास के नाम पर आटे तक पर वसूले जा रहे पैसों से क्या ऐसा ही विकास होगा। कारवाँ ठहर गया.... वो सरकारें तोड़ते रहे.....।’’
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्विटर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की टूटी सड़क का वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार में हुए काम की असलियत दिखाई थी। उन्होंने लिखा था कि ‘‘ये है ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना। उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।’’
‘‘कारवां ठहर गया, वो सरकारें तोड़ते रहे’’-अखिलेश यादव
आपके विचार
पाठको की राय