मुंबई: मुंबई के सांताक्रुज इलाके में रसोई गैस सिलेंडर फटने से कम से कम चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसके साथ ही तीन लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पहुंच गई हैं। हादसे के कारणों के बारे में जांच की जा रही है।