नई दिल्ली : दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने आम आदमी कैंटीन लॉच कर दी है। आम जनता को सुविधा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने ये योजना लॉंच की है। दिल्ली में शीला दीक्षित की जन आहार योजना को खत्म करते हुए केजरीवाल सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन देने के ळिए ये योजना शुरू की है। इस योजना के तहत थाली की कीमत 5 से 10 रुपए रखी गई है। केजरीवाल सरकार ने तमिलनाडू की तर्ज पर यह कैंटीन शुरू की है।

कैंटीन के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के अलावा खाली पड़े सरकारी दफ्तरों को चुना जाएगा, लेकिन यहां भी सरकार का मानना है कि जितनी संख्या में कैंटीन बनाए जाने का प्रस्ताव है उसमें डीडीए से जुड़ी जमीन की जरूरत पड़ सकती है, जो एक परेशानी की वजह बन सकता है। आम आदमी पार्टी की इस योजना से इतना तो साफ है कि दिल्ली सरकार जन आहार को राजधानी की सड़कों से हटाने का विचार कर रही है।