भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘व्हिसलब्लोअर’ शब्द की परिभाषा नहीं जानते हैं और उनकी (शिवराज) व्यापमं घोटाले को लेकर प्रस्तावित यात्रा इसमें शामिल लोगों को बचाने का प्रयास है।  सिंह ने आज यहां ‘भाषा’ से कहा, ‘व्हिसलब्लोअर’ शब्द का मतलब शिवराज नहीं जानते हैं और उनकी व्यापमं घोटाले को लेकर प्रस्तावित यात्रा इसमें शामिल लोगों को बचाने का प्रयास है।  

कांग्रेस महासचिव आज अपने पार्टी कार्यकर्ताआें के साथ नए और पुराने भोपाल शहर के बाजारों में मध्यप्रदेश बंद के समर्थन मेंं पैदल घूमकर प्रचार कर रहे थे। आज का यह प्रदेशव्यापी बंद व्यापमं घोटाले के विरोध और मुख्यमंत्री चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर आहूत किया गया है।  व्यापमं घोटाले की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने को लेकर सिंह और दो अन्य व्हिसलब्लोअर डॉ. आनंद राय एवं आशीष चतुर्वेदी की याचिका पर ही उच्चतम न्यायालय ने राज्य शासन द्वारा सहमति व्यक्त करने पर मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

सिंह ने कहा, ‘‘शीर्ष अदालत में याचिका की अगली सुनवाई के दौरान वह अपने वकील के जरिए यह मांग भी करेंगे कि जो छात्र इस प्रकरण में आरोपी बनाए गए हैं, उन्हें सरकारी गवाह बनाया जाए।