मुंबई: बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री कृति सैनन अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले को लेकर काफी उत्साहित हैं। वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में अपने करियर कीशुरूआत करने वाली कृति सैनन इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म दिलवाले में काम कर रही हैं।
दिलवाले में शाहरूख खान काजोल और वरूण धवनकी भी अहम भूमिका है । दिलवाले में कृति वरूण के अपोजिट है। कृति सैनन इन दिनों खासी उत्साहित हैं। दिलवाले में कृति को शाहरुख खान और काजोल के साथ काम करने का मौका मिलेगा। हालांकि कृति को अभी तक दोनों के साथ शूटिंग का मौका नहीं मिला है। कृति ने कहा च्च्वैसे अभी तक मैं दोनों के साथ शूटिंग नहीं कर पाई हूं। अभी तक केवल वरुण के साथ शूटिंग की है।रोहित सर के साथ शूटिंग का अनुभव शानदार रहा है। शूटिंग का पहला शेड्यूल हमने लोगों के साथ आपस में तालमेल बढ़ाने में पूरा किया है। मैं वापस उन पलों को जीना चाहती हूं क्योंकि वो सबकुछ शानदार था। ’’ कृति सैनन ने कहा रोहित सर बाहर से बहुत ही सत और शांत मालूम पड़ते हैं लेकिन वास्तव में वो बहुत ही जिंदादिल इंसान है। आपका पूरा खयाल रखते हैं। उन्होंने कहाच्च् वरुण बहुत ही बिंदास है। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है।’’ दिलवाले 18 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।