जबलपुर। बीती रात कटंगी - दमोह मार्ग पर ग्राम नगना और झगरा के बीच एक हाईवा वाहन की मारुति 800 से टक्कर हो गई। इसमें 4 चार लोगों की मौत हो गई है।
घटना के बारे में बताया गया है कि रात करीब 12.30 बजे ग्राम झगरा से संदीप पटेल और उसके साथी मारुति 800 से नगना की ओर आ रहे थे। तभी जबलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा ने कार को बुरी तरह कुचल दिया। कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में झगरा कटंगी निवासी संदीप पटेल 23 वर्ष के अलावा सूरज पटेल 22 निवासी ग्राम महराजपुर, रोहित गौड़ 21 वर्ष निवासी ग्राम मोहास कटंगी व अमित पटेल 22 वर्ष निवासी बम्होदा पनागर बताए गए हैं।
दमोह मार्ग पर हादसे में चार लोगों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय