बीजिंगः चीन में एक बच्चा पैदा करने की विवादित नीति में बदलाव के बाद जोड़ों को दूसरे बच्चे के लिए अर्जी दाखिल करनी पड़ती है। 42000 जोड़ों की तरफ से दाखिल अर्जी में से करीब 37,000 आवेदकों को मंजूरी दे दी गई है।

स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के बीजिंग आयोग के अनुसार, जिन लोगों के आवदेन स्वीकार किए गए हैं, उनमें 57 प्रतिशत माताओं की आयु 31 से 35 साल के बीच है।  

फरवरी में आयोग ने सुझाव दिया था कि नीति में बदलाव से बीजिंग की जनसंख्या में जहां 270,000 की वृद्धि हो जाएगी। वहीं, इस नीति के कारण 2019 तक हर साल करीब 54,000 एक्स्ट्रा बच्चों का जन्म होगा। चीन में वर्ष 2013 में एक बड़े नीतिगत बदलाव को अपनाया गया था। इसके अनुसार जिनके एक एकमात्र बच्चे हैं वो दूसरा बच्चा पैदा कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत चीन में 2014 से हुई।