जम्मूः पाक अापनी हरकतों से कभी बाज नहीं अा सकता। अाज फिर नापाक हरकत करते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स ने   भारतीय सीमा में मोर्टार से हमला किया, जिससे पास में रहते ग्रामीणों के बीच भय पैदा हो गया। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई तथा 4 लोग घायल हो गए।   इससे पहले भी  सांबा, रामगढ़ व हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 18 चौकियों को निशाना बनाया ज चुका है।