सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के ठिकानों पर सोमवार को छापे मारे। सीबीआई अधिकारियों ने बत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद दिल्ली और जम्मू के पांच ठिकानों पर तलाशी ली। सीबीआई ने नरिंदर बत्रा, हॉकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आरके श्रीवास्तव, इसके तत्कालीन अध्यक्ष राजिंदर सिंह और एसजी मुश्ताक अहमद के खिलाफ 2018 में आईओए अध्यक्ष के कार्यालय के नवीनीकरण/फर्निशिंग में कथित घोटाले के मामले में केस भी दर्ज किया है।सीबीआई ने बत्रा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद अप्रैल में उनके खिलाफ जांच शुरू की थी। आरोप था कि बत्रा ने हॉकी इंडिया फंड से 35 लाख रुपये अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किए थे। दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 मई को हॉकी इंडिया में आजीवन सदस्य के पद को खत्म कर दिया था।
पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के ठिकानों पर सीबीआई छापे
आपके विचार
पाठको की राय