बिलासपुर। तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पहले एक मोटर साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया। भागने के प्रयास में सामने दूसरा मोटर साइकिल सवार युवक को भी अपने चपेट में ले लिया। हादसे से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं। डायल 112 की टीम ने पीछा कर कार चालक को पकड़कर कोनी पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने कार चालक को छोड़ दिया।रविवार की दोपहर कोनी मार्ग में सफेद रंग की कार का चालक तेज रफ्तार से चलाते हुए आ रहा था। कोनी थाने के सामने चालक ने लापरवाही पूर्वक एक मोटर साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक मोटरसाइकिल समेत गिर गया। कार चालक पकड़े जाने के डर से रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। कुछ दूर जाने के बाद फिर एक मोटर साइकिल सवार युवक को चपेट में ले लिया। दूसरे युवक के सिर व हाथ में चोट लगी है।
तेज रफ्तार कार चालक ने दो युवकों को लिया चपेट में
आपके विचार
पाठको की राय