लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नमाज को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ। अब ऐसा ही एक मामला लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। बताया जा रहा है कि यहां प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर एक युवक ने नमाज पढ़ी। इसे लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कार्यवाही करने की मांग की है। यह वीडियो 14 जुलाई, शाम सात बजे का है, जिसमें एक युवक प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर नमाज अदा करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह बात सामने आने के बाद से अखिल भारतीय हिंदू महासभा से जुड़े लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। महासभा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों के पास पहुंचा। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसे लेकर महासभा के प्रतिनिधियों ने सीओ जीआरपी को एक एप्लीकेशन भी दी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को प्रदेश में सबसे बड़े लुलु मॉल का सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारम्भ किया था। शुरू होने के साथ ही यहां पर एक वीडियो के कारण विवाद हो गया। मॉल के अंदर करीब आधा दर्जन लोग नमाज अदा करते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद से काफी हंगामा हुआ। हिंदुवादी संगठनों ने भी चेतावनी दी की यदि ऐसा दोबारा हुआ तो वे भी मॉल परिसर में सुंदरकांड का पाठ करेंगे। इसके बाद मॉल प्रशासन ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी किया, जिसके अनुसार मॉल में किसी भी तरह की धार्मिक प्रार्थना पर प्रतिबंध की बात कही गई। इसके अलावा शुक्रवार को ही तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया, जो मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने की कोशिश कर रहे थे।
थम नहीं रहा नमाज विवाद, लुलु मॉल के बाद चारबाग स्टेशन पर नमाज पढ़ने का हिंदू संगठन ने किया विरोध
आपके विचार
पाठको की राय