धार । मध्य प्रदेश के धार जिले में यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई है। हादसे में 13 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 15 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। महाराष्ट्र से इंदौर आ रही बस जिले के धामनोद के खलघाट में अनियंत्रित होकर टू-लेन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में गिर गई। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। एनजीआरएफ की टीम ने बाकी लोगों की तलाश शुरू कर दी है। नर्मदा में धारा तेज होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह पौने दस बजे धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में यात्रियों से भरी बस गिर पड़ी। बस इंदौर से पुणे जा रही थी। महिलाओं-बच्चों समेत 50 से अधिक यात्री सवार थे। अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। बताया जाता है कि पुल पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इंदौर और धार से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। हादसा आगरा-मुंबई (एबी रोड) हाईवे पर हुआ। यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है। घटनास्थल इंदौर से लगबग 80 किलोमीटर दूर है। जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी, वह दो जिलों धार और खरगोन की सीमा पर है। इसका आधा हिस्सा खलघाट (धार) और आधा हिस्सा खलटाका (खरगोन) में है। हादसे के बाद खरगोन से भी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए पशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है बस महाराष्ट्र परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हुई है। यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी। माना जा रहा है कि नर्मदा नदी के पुल पर ब्रेक फेल होने या स्टीयरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ।
नर्मदा में गिरी इंदौर से पुणे जा रही बस, 13 लोगों की मौत, 15 लोगों को बचाया, बाकी की तलाश जारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय