मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरूआती कारोबार में 200 से अधिक अंक चढ़कर 28,000 के स्तर पर पहुंच गया। एेसा एशियाई बाजारों में तेजी के बीच पूंजीगत उत्पाद, रीयल्टी, धातु, वाहन और सार्वजनिक उपक्रम के शेयरों में निम्न स्तर पर लिवाली बढऩे के मद्देनजर हुआ।
एन.एस.ई. का निफ्टी भी 61.40 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 8500 के स्तर को पार कर 8,515.50 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि चुनिंदा शेयरों में मौजूदा स्तर पर लिवाली बढऩे और अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के मद्देनजर हुआ।