हैदराबाद: स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन में महिला युगल खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटीं देश की शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि विंबलडन में खिताब जीतना खास अनुभव देने वाला रहा।
 
सानिया ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि उनके लिए यह किसी सपने के सच होने सरीखा रहा , क्योंकि वह बचपन से ही विंबलडन में खेलना चाहती थीं। सानिया ने कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं। इसी पल का तो अब तक इंतजार था।’’ सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल खिलाड़ी सानिया ने अपनी इस जीत को भारत और अपने प्रशंसकों को समर्पित किया है।
 
सानिया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और हर उस शख्स ने जिसके बारे में मैं सोच सकती थी, ने मुझे जीत की बधाई दी। जिस अंदाज में लोगों ने बधाई दी...और लोगों ने इसे जिस तरह गर्व से लिया वह आश्चर्यजनक है।’’ सानिया ने कहा, ‘‘मैं उस देश की नागरिक होने पर गर्व करती हूं, जहां लोग इतनी शिद्दत से अपने सितारों को प्यार या नफरत करते हैं।