मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चनने हाल ही में प्रो कबड्डी लीग के लिए एक प्रमोशनल सॉन्ग गाया है।  'ले पंगा' नाम के इस गाने को ना सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी सराहा जा रहा है और इस बात से वह बेहद खुश हैं।
 
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'गाना 'ले पंगा' मिस्र में चल निकला है। मिस्रवासियों को धन्यवाद।  यह अप्रत्याशित और यादगार है। भारत में इसे पसंद किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन विदशों में इसकी कामयाबी के पीछे तो एक्सटेंडेड फैमिली का हाथ है (अमिताभ अपने प्रशंसकों को एक्सटेंडेड फैमिली कह कर संबोधित करते हैं)मैं आप सब का आभारी हूं'
 
आपको बता दें कि 'ले पंगा' के बोल पीयूष पांडे ने लिखे हैं। अमिताभ ने इस गाने की सफलता का श्रेय गाने की टीम को भी दिया है। उन्होंने लिखा, 'इस गाने   को तैयार करने वाली टीम के प्रति भी आभार जताता हूं, जिन्होंने अलग-अलग मंचो पर यह गीत प्रस्तुत करने मे मेरी मदद की '
 
गौरतलब है कि अमिताभ इससे पहले भी 'होली खेले रघुवीरा', 'एकला चलो रे' और 'पिड्डली' जैसे गाने गा चुके हैं और ये गाने दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किए गए हैं।