मुंबई: खबर आ रही है कि 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' की हिन्दी रीमेक के लिए सुशांत सिंह राजपूत और दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया गया है।

उस वक्त चर्चा थी कि दीपिका पादुकोण और वरुण धवन को लीड रोल्स के लिए चुना गया है। कुछ दिन पहले ही होमी अदजानिया की फिल्म के लिए दीपिका ने हामी भरी है। अब खबर है कि दीपिका के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया गया है।

खबरी ने बताया, 'लीड रोल के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही थी। सुशांत सिंह राजपूत के साथ बातचीत सफल रही। जल्द ही फिल्म को लेकर अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि सुशांत को फिल्म के बारे में बात करने की मनाही है। स्क्रिप्ट तैयार है। प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है।'

सूत्र ने बताया, 'हम चाहते थे कि इस प्रोजेक्ट के लिए बिलकुल नए चेहरे लें। सुशांत और दीपिका इस पर फिट बैठते हैं। दोनों ही स्क्रीन पर अच्छे लगेंगे। इस साल के अंत तक हम शूटिंग शुरू कर देंगे। या फिर अगले साल जैसे भी इन दोनों की डेट्स होंगी उस हिसाब से शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल सुशांत एमएस धोनी की बायोपिक में बिजी हैं। दीपिका जल्द ही 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग खत्म करेंगी।' सुशांत ने कहा, ' मुझसे किसी ने भी 'फॉल्ट' के लिए बातचीत नहीं की है।