भिण्ड : मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर पावई रोड किशोरी पेट्रोल पंप के आगे बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक प्रबंधक को पिस्टल से गोली मारकर मोबाइल व नगदी लूट ली। जानकारी मिलते ही बरोही थाना पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। प्रबंधक की निशानदेही पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन निराशा हाथ लगी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक यूको बैंक शाखा एेंतहार में पदस्थ महावीर प्रसाद शर्मा पुत्र रामभरोसे शर्मा सहायक प्रबंधक बाइक से ऐंतहार की ओर ड्यूटी करने जा रहे थे। साथ में बैंक का चपरासी अशोक पातरे भी था। प्रबंधक जैसे ही सैमरपुरा मोड़ से ऐंतहार रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी बादक पर सवार दो बदमाशों ने पिस्टल से गोली चला दी, जो प्रबंधक महावीर प्रसाद शर्मा के पैर में जा धंसी। गोली लगते ही श्री शर्मा बाइक सहित गिर गए, बदमाशों ने उनके बैग से पांच हजार रुपए की नगदी और एक मोबाइल फोन, बैंक की चाबियां लूट लीं, और फरार हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी तत्काल बरोही पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस की एक टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घायल सहायक प्रबंधक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। कर्मचारी अधिकारी भी सहमे हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गोली मारकर बैंक प्रबंधक को लूटा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय