भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं के मामले में अब तक जो भी कार्रवाईयां की हैं उस पर प्रदेश और देश के हर नागरिक को गर्व करना चाहिए। उन्होंने लंबे समय से और पिछली सरकारों द्वारा जो कार्य नहीं किया गया उसको हाथ में लिया और इसी का परिणाम है कि व्यापमं में कई दोषियों पर कार्रवाई हुई है और आज वे जेल में हैं। यह कहना है केंद्रीय खनिज एवं इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का। वे आज भोपाल में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने व्यापमं के मामले में इतनी साफ पाक कार्रवाई की है कि इसमें किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए। तोमर ने यह भी कहा कि व्यापमं की घटना दुखद है और जो मौतें हुई हैं उसको लेकर भी उन्होंने दुख व्यक्त किया है। लेकिन उनका कहना है कि विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए और प्रदेश को बदनाम करने के लिए ये काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष अपने मंसूबों में नाकाम साबित होगा।
कांग्रेस कर रही मध्यप्रदेश को देश में बदनाम करने का पाप
तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस लड़ाई में अकेले नहीं है। पूरी भाजपा उनके साथ है। हमको मुख्यमंत्री पर नाज है कि उन्होंने सिस्टम को क्लीन करने के लिए अपनी ओर से पहल करते हुए इतनी बड़ी कार्रवाई की। तोमर ने कहा कि कांग्रेस आज जो व्यापमं का हौव्वा बना रही है दरअसल इस मामले को उजागर करने वाले खुद मुख्यमंत्री चौहान ही हैं जिन्होंने अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए मामला एसटीएफ को मामला सौंपा।
CM की कार्रवाई पर हर नागरिक को गर्व: तोमर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय