नई दिल्ली:  आतंकियों का एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने अपने मेंबर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

वहीं इससे पहले, हिजबुल ने आतंकियों की कुछ फोटोज भी पोस्ट की थीं। हालांकि, एजेंसियों ने इन फोटोज को सोशल मीडिया से हटा दिया था। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी इन फोटोज और वीडियो के जरिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं।

इसमें आतंकी आर्मी की यूनिफॉर्म में हथियारों के साथ दिखते हैं। वीडियो में आतंकी शोपियां और कुलगाम के करीब स्थित किसी जगह पर एक बाग में टहलते दिखते हैं। इसके अलावा, वे अपनी बंदूकों को लोड करते, मोबाइल पर चैटिंग करते और जोक सुनाते दिखते हैं। वीडियो में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक्स कॉन्स्टेबल नसीर भी दिखता है जो राज्य के एक मंत्री के यहां ड्यूटी के दौरान दो एके-47 राइफल्स लेकर भागने का आरोपी है।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी सुरक्षा एजेंसियों के साथ माइंड गेम खेल रहे हैं। इसके जरिए वे सुरक्षा एजेंसियों को खुली चुनौती देकर उनका मनोबल गिराना चाहते हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स से उन आईपी एड्रेसेज का पता लगाने की कोशिश की, जहां से ये फोटोज अपलोड की जा रही हैं।