चेन्नई : साउथ इंडियन सिनेमा के मशहूर म्यूजिक कंपोजर एमएस विश्वनाथन नहीं रहे। इंडस्ट्री में उन्हें एमएसवी के नाम से जाना जाता था। एमएसवी का निधन मंगलवार की सुबह चेन्नई के एक हॉस्पिटल में हुआ, वह 87 साल के थे। वह अपने पीछे चार बेटे और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं।

एमएसवी ने तमिल, तेलूगु और मलयालम भाषा की 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। फिल्मों में उनकी शुरुआत 1952 में हुई थी। 'शिवाजी गणेशन पनाम' उनकी डेब्यू फिल्म थी। एमएसवी के बेटे गोपी ने बताया कि वह बुढ़ापे में होने वाली आम बीमारियों से जुझ रहे थे और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि राममूर्ति और एमएसवी की जोड़ी ने साउथ इंडिया के पॉपुलर सुपरस्टार शिवाजी गणेशन और एन टी रामाराव जैसे कलाकारों से सजी एक वीर राजा की कहानी पर आधारित फिल्म 'कर्नन' सहित कई मशहूर फिल्मों में संगीत दिया है।