हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में ‘पुष्करम’ उत्सव के दौरान राजमुंदरी पुष्कर घाट पर भगदड़ मचने से चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।
गौर हो कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में नदियों की पूजा का उत्सव ‘गोदावरी पुष्करम’ की शुरुआत आज से ही हुई थी। कुछ ही घंटे बाद भारी भीड़ में अचानक भगदड़ मची और चार लोगों की दबकर मौत हो गई। प्रशासन ने हालात काबू में होने की बात कही है। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
बारह साल में एक बार मनाए जाने वाले पुष्करालू को इस बार खगोलीय दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ माना जा रहा है क्योंकि यह महा पुष्करालू है जो 144 साल बाद पड़ता है । मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उनकी पत्नी और पुत्र ने आंध्र प्रदेश में राजमुंदरी में पवित्र स्नान किया जहां गोदावरी नदी अपने पूरे उफान पर है ।
‘पुष्करम’ ‘कुंभ मेला’ के समान है जो नदियों के किनारे मनाया जाता है और पवित्र स्नान उत्सव की मुख्य परंपरा है। दोनों राज्यों की सरकारों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं ।
गोदावरी जिले के ‘पुष्करम’ उत्सव में मची भगदड़
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय