बाराबंकी। कस्बा जैदपुर में वर्तमान समय में कई रसूखदार दबंगों ने ग्राम समाज। चारागाह की भूमि पर कब्जा कर लिया है, और उसके बाद उस भूमि पर अवैध रूप से मदरसा भी बनवा लिया है, जिसके लिए गौरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो0 शमीम अंसारी ने मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि जल्द से जल्द अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए ग्राम समाज। चारागाह की भूमि पर गौशाला का निर्माण कराया जाये। कस्बे में गौशाला न होने से कस्बे के वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि जैदपुर कस्बें में चारागाह की भूमि पर बने अवैध मदरसे जमीतुल इकरा को ध्वस्त करते हुए गौशाला का निर्माण करवाया जाये। कस्बे की सरकारी भूमियों पर कई दबंगों व हिस्ट्रीशटरों ने कब्जा कर लिया हैं जिन पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये। मोबाइल नम्बर 7275169209 व 7521037030 द्वारा प्रशासन को झूठी सूचनाएं व शिकायते की जा रही हैं जिसकी जांच कराकर दोषियों को दण्डित किया जाये। कस्बे के दबंग व्यक्ति डाक्टर अफजाल, अताउल्ला पुत्र समद, गुड्डू पुत्र अफजाल, महफूज पुत्र अफजाल आदि ने संगठित गिरोह बनाकर अज्ञात महिला के द्वारा भाजपा सरकार का दुष्प्रचार करवा रहे हैं और झूठे प्रार्थना पत्र देकर सरकारी कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं और सरकारी काम में बाधा पहुंचा रहे हैं। (शमीम अंसारी) बाराबंकी इएमएस दिनांक 14/07/2022
मालूम हो कि हल्का लेखपाल द्वारा थाना जैदपुर, बाराबंकी में दर्ज कराये गये मु0अ0सं0 198/2022 अ0धारा 420,,467, 468, 471 आई0पी0सी0 व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 दर्ज करवाया गया था किन्तु अभी तक नामजद अभियुक्तों गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे पूरे कस्बे में भय व आतंक फैला हुए हैं, लोग डर के मारे विपक्षीजन का विरोध नहीं कर पा रहे हैं। शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु उक्त विपक्षीजन को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। उक्त मुकदमें के आरोपी कस्बे में बड़ी धार्मिक घटना करने के इंतिजार में हैं, और धर्म विशेष के लोगों की गोपनीय मीटिंग कर रहे हैं और लाखों का चंदा धर्मयुद्ध के नाम पर कर इकट्ठा करके स्थानीय पुलिस को खरीदने की बात खुलेआम कह रहे हैं। जिससे पूरे कस्बे में उक्त लोगों का भय व आतंक कायम है। उक्त लोगों ने मीटिंग में तय किया है कि कानपुर से बड़ी घटना जैदपुर में करेंगे। इसलिए गौरक्षा वाहिनी बाराबंकी जनहित में मांग करती है कि उपरोक्त समस्याओं का निदान करवाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।
ग्राम समाज पर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर, गौशाला बनाया जाये: गौरक्षा वाहिनी
आपके विचार
पाठको की राय