मुंबई: बहुमुखी प्रतिभा के धनी फिल्म निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अजय देवगन अभिनीत ‘दृश्यम’ में संगीत दिया है। वह इसमें एक आइटम सान्ग डालना चाहते थे, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली।
यह फिल्म जज्बातों और रोमांच से भरी है। विशाल और दिग्गज लेखक गुलजार इसमें एक आइटम सान्ग डालना चाहते थे, लेकिन फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामत ने इसकी अनुमति नहीं दी।
‘दृश्यम’ के अपने गाने ‘कार्बन कॉपी’ की स्क्रीनिंग के दौरान विशाल ने मीडिया को बताया, ‘‘मैं और गुलजार साहब इस फिल्म के लिए आइटम सान्ग जैसा एक गाना बनाने के इच्छुक थे। लेकिन निशिकांत आए और हमें यह कहते हुए निराश कर दिया कि वह ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले’ की तर्ज पर एक गाना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा विरले ही होता है कि निर्देशक हमारे पास गानों को लेकर इस तरह के सौंदर्यशास्त्र वाला दृष्टिकोण लेकर आए।’’ वायकॉम 18 और कुमार मंगत द्वारा निर्मित ‘दृश्यम’ में तब्बू और श्रिया सरण भी हैं। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज हो रही है।