कानपुर : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) की इफ्तार पार्टी पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने कहा कि जो लोग आरएसएस की इफ्तार पार्टी में गये थे वह एक दिन नमाज भी पढ़ लें।
<span style="\\"font-size:" 14px;\\"="">उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई का मुददा भी उसी तरह का मजाक बन गया है जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले हर खाते में 20 लाख रूपये देने की बात कही थी जिस पर बाद में अमित शाह ने कह दिया था कि यह तो उन्होंने मजाक कहा था। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मजाक बहुत करते हैं।