नई दिल्ली । क्राइम ब्रांच ने मुंडका इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 25 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों ने खुद को अमेरिका के उच्च शिक्षा अनुदान विभाग का अधिकारी बताते हुए वहां के नागरिकों से अलग-अलग योजनाओं की पेशकश कर ठगी को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कुछ पीड़ितों से 200 डॉलर यानी लगभग 15,960 रुपये ठगे थे। पुलिस ने द्वारका के रहने वाले और कॉल सेंटर के मालिक नितिन सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नितिन सिंह ने मुंडका में एक घर किराए पर लिया और गिरोह में शामिल होने के लिए कॉल करने वालों को काम पर रखा था। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को मंगलवार को मुंडका में अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दो युवक वहां से बाहर निकल रहे थे। इसके बाद पुलिस की गाड़ी देख दोनों वापस मुड़े और घर की ओर दौड़ पड़े। ऐसे में पुलिस ने उनका पीछा किया और एक हॉल के बाहर पकड़ लिया। दोनों ने अपना नाम जेसन (26 साल) और हैरी (22 साल) बताया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वे एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं और उनके सहयोगी हॉल के अंदर हैं, जब पुलिस टीम हॉल में पहुंची तो कमरे में मौजूद सभी लोग चौंक गए और उनमें से कुछ ने बिजली को बाधित करने की कोशिश की। साथ ही इंटरनेट बंद करने और कंप्यूटर फाइलों को भी डिलीट करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने ऐसे करने से रोक दिया।
क्राइम ब्रांच ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
आपके विचार
पाठको की राय