भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच 100 रन से जीतकर इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। दूसरे वनडे में रीसी टॉप्ली ने छह विकेट लेकर भारतीय टीम को 146 रन पर समेट दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने 100 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अब तीसरा मैच ही निर्णायक साबित होगा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बनाए थे। भारत के लिए यह लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन रीसी टॉप्ली के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। टॉप्ली ने छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी पर ला दिया। 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती दो ओवर में कोई रन नहीं बना। तीसरे ओवर में कप्तान रोहित खाता खोले बिना आउट हो गए। शुरुआती चार ओवर में भारतीय खिलाड़ी बल्ले से कोई रन नहीं बना पाए। 27 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा और 31 के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके थे। रोहित और पंत को अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, शिखर ने नौ और विराट ने 16 रन बनाए।
इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 100 रन से हराया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय