उदयपुर के कुशलगढ़ क्षेत्र के नाथपूरा गांव में घरेलू विवाद के चलते एक बहू ने ससुर के साथ मारपीट करने के दौरान ससुर के प्राइवेट पार्ट पर भी कईं लातें मारी। जिससे ससुर की मौत हो गई। ससुर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाथपुरा निवासी संतोष पत्नी कैलाश कटारा और उसके ससुर बदिया कटारा के बीच किसी बात को लेकर 11 जुलाई को विवाद हुआ था। इस दौरान महिला ससुर से लड़ने लगी। इस दौरान आवेश में संतोष देवी ने ससुर से हाथापाई शुरू कर दी। बचाव में ससुर ने भी मारपीट की लेकिन महिला ने मारपीट के दौरान ससुर के प्राइवेट पार्ट पर कई लातें मारी। परिजनों ने बीचबचाव कर दोनों को छुड़ाया। तभी प्राइवेट पार्ट में गहरी चोटें लगने से ससुर को कुशलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन के इलाज के बाद डॉक्टर्स ने छुट्टी दे दी लेकिन जैसे ही बुजुर्ग बदिया को उसके घर लाए। उसका दर्द और बढ़ गया। परिवार उसे वापस हॉस्पिटल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देवर की रिपोर्ट पर उसकी भाभी (संतोष) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
घरेलू विवाद में बहू ने ससुर से की मारपीट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय