बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं। अभिनेता की यह फिल्म दर्शकों के साथ ही समीक्षकों को भी काफी पसंद आ रही है। इतना ही नहीं कई फिल्मी सितारे भी ना सिर्फ इस फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं बल्कि इस देखने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही काफी अच्छा कारोबार कर रही है। इसी बीच फिल्म की 12वें दिन हुई कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने मंगलवार तक वर्ल्डवाइड 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी बीच मंगलवार को हुए कमाई की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों फिल्म ने बारहवें दिन तकरीबन एक करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा कि फिल्म के शोज की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।
फिल्म रॉकेट्री ने पार किया 30 करोड़ का आंकड़ा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय