मंगलवार को प्रतिष्ठित एमी पुरस्कारों के 74वें संस्करण के लिए नामांकन की घोषणा की गई। इस दौरान सक्सेशन को 25 एमी नामांकन प्राप्त हुए, जबकि दक्षिण कोरिया आधारित सीरीज स्क्विड गेम ने बेस्ट ड्रामा का नामांकन समेत 13 अन्य नामांकन प्राप्त किए। इसके अलावा कॉमेडी मे टेड लासो पहले स्थान पर रहे और द व्हाइट लोटस ने 20 नॉमिनेशंस के साथ सीमित सीरीज के लिस्ट में पहली जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। बता दें कि नामांकित हुए यह सभी अवार्ड 12 सितंबर 2022 को लॉस एंजिलिस में आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह के दौरान दिए जाएंगे।
74वें एमी पुरस्कारों में लिए नामांकन घोषित
आपके विचार
पाठको की राय