नई दिल्लीः दिल्ली के उद्यमी अब भूखंड का कब्जा, पट्टे के डीड कराने, रिफंड, पूंजीगत कर्ज के लिए गिरवी रखने की सेवा आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उद्योगों को यह सुविधा देने वाली सरकारी एसैंजी दिल्ली राज्य औद्योगिक ढांचागत विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) ने इस तरह की सेवाओं को ऑनलाइन देने की तैयारी कर ली है।
डीएसआईआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार सुगम कारोबार पर जोर दे रही है। इसी तरह निगम के उद्योग को सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक समान आवेदन फॉर्म तैयार किया है। जिसमें भूकंड का कब्जा लेने, पट्टा डीड, म्यूटेशन आदि की सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। उद्यमी के संबंधित सेवा का चयन कर आवश्यक जानकारी भर कर फॉर्म जमा करना होगा। सेवा संबंधी शुल्क की जानकारी भी फॉर्म में दी जाएगी।