मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में करीब 130 अंक उछला। ऐसा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के कमजोर आंकड़ों के बाद आरबीआई द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद के बीच लिवाली बरकरार रहने के कारण हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी से भी रुझान प्रभावित हुआ। सूचकांक 129.61 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 27,791.21 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 44.25 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 8,440 के स्तर को पार कर 8,404.80 पर पहुंच गया।