मुंबई : पेशेवर मुक्केबाजी के लिये तैयारियों में जुटे भारतीय स्टार विजेंदर सिंह बुधवार को ब्रिटिश ट्रेनर ली बीयर्ड से दर्शकों के सामने अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में भारत के पहले पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर यहां माल में मुक्केबाजी रिंग में अभ्यास करते हुए दिखेंगे। विजेंदर को बीयर्ड ट्रेनिंग देंगे जिन्होंने इससे पहले ब्रिटिश दिग्गज रिकी हैटन के साथ काम किया था। विजेंदर हाल में ब्रिटिश स्थित क्वीन्सबरी प्रमोशन के साथ करार करके पेशेवर मुक्केबाज बन गये थे। विजेंदर ने विज्ञप्ति में कहा, यह वास्तव में रोमांचक होगा जब मैं भारतीय प्रशंसकों के सामने ली से प्रशिक्षण लूंगा। मैं पहले ही उनसे प्रशिक्षण ले रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रशंसक इस अभ्यास सत्र का लुत्फ उठाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान क्वीन्सबरी के प्रमोटर फ्रांसिस वारेन भी उपस्थित रहेंगे।
दर्शकों के सामने अभ्यास करेंगे विजेंदर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय