नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन से जारी भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हुआ है। इस बात को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इतने चिंतित हैं कि वह खुद सड़कों पर इसका जायजा लेने निकल पड़े। हालांकि इससे पहले उन्होंने दावा किया कि इस बार राजधानी में जलभराव बहुत कम हुआ है।  

केजरीवाल ने ट्वीट पर बताया, ‘पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश के कारण दिल्ली में 200 मिमी बारिश हुई और सरकार स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है। पिछले साल की तुलना में इस बार बहुत कम जलभराव हुआ है। यह बहुत अच्छा सुधार है।’

बता दें कि दिल्ली में पिछले दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से तापमान में भी भारी गिरावट आई है। राजधानी में शनिवार को तापमान जुलाई में पिछले 50 साल में सबसे कम दर्ज किया गया।