वाशिंगटन। एक नई वैक्सीन ज्यादा असरदार ढंग से तपेदिक [टीबी] और कुष्ठ का मुकाबला करने में सक्षम पाई गई है। वर्तमान समय में उपलब्ध वैक्सीन बेसिले कॉलमेटे-गुरीन या बीसीजी टीबी और कुष्ठ के खिलाफ महज आंशिक बचाव करती है। इसलिए दोनों बीमारियों से मुकाबले के लिए एक अधिक शक्तिशाली वैक्सीन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने बीसीजी के भिन्न प्रकार आरबीसीजी30 का पता लगाया है। इसमें बीसीजी से बेहतर एंटीजन 85बी नामक टीबी बैक्टीरिया प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो एनिमल मॉडल में टीबी के खिलाफ रक्षा करता है और कुष्ठ से भी बचाता है। इस अध्ययन का प्रकाशन इंफेक्शन एंड इम्यूनिटी जर्नल में किया गया है।
टीबी और कुष्ठ दोनों से लड़ेगा नया टीका
आपके विचार
पाठको की राय