मुंबई: बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल और जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन एक बार फिर से फिल्मकार अनुराग कश्यप के साथ काम कर सकती हैं। रवीना टंडन ने अनुराग कश्यप के साथ इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में काम किया है। चर्चा है कि रवीना अनुराग की आगामी फिल्म 'रिटर्न गिफ्ट' में भी काम कर सकती है।
उन्होंने कहा,"अभी सब कुछ शुरुआती स्तर पर है। इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जब वे घोषणा करेंगे तो आपको पता चल ही जाएगा। बॉबे वेलवेट में मेरा कोई किरदार नहीं था। वह एक अतिथि भूमिका में थी।"