नई दिल्ली : फिल्म 'ब्रदर्स' में करीना कपूर का सैक्सी आइटम नंबर 'मेरा नाम मैरी' लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
फिल्म 'ब्रदर्स' के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि वो लोगों का इतना प्यार देखकर बहुत खुश हैं। ये रहा सिद्धार्थ मल्होत्रा का पूरा ट्वीट। इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है। इस आइटम नंबर में करीना कपूर हाट अंदाज में ठुमके लगाती और सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिझाती नजर आ रही हैं।
9 जुलाई को फिल्म 'ब्रदर्स' के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस आइटम नंबर को ट्वीट किया था और तब से इसने धूम मचा रखी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' की रीमेक है और जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।