भोपाल। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का विमानतल पर जिस गर्मजोशी के साथ फूलों से स्वागत किया गया उससे गुलाब की पंखुड़ियों से पूरा फर्श पट गया। चमचमाते विमानतल के लाउंज की रंगत ही बदल गई। क्रीम टाइल्स गुलाब की पंखुड़ियों से छिप गईं।

विमानतल के लाउंज की हालत देखकर महापौर और बीजेपी के जिला अध्यक्ष आलोक शर्मा ठिठक गए। उन्होंने शाह को विदा करने के बाद वहीं रुककर झाड़ू मंगवाईं। वे फूलों के कचरे को झाड़ू लगाकर साफ करने लगे।

फिर नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने भी झाड़ू थाम ली और दोनों फूल के कचरे को एकत्रित करने लगे। उनके समर्थक कचरे को समेटकर फेंकने की जुगत में लग गए और देखते ही देखते विमानतल का लाउंज साफ हो गया।